आजाद सेवा संघ (ASS) द्वारा अंबिकापुर रेलवे स्टेशन रोड में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सौंपा गया ज्ञापन..

आजाद सेवा संघ (ASS) द्वारा अंबिकापुर रेलवे स्टेशन रोड में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सौंपा गया ज्ञापन..

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।। 
आज अजाद सेवा संघ के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह जी के द्वारा नगर निगम आयुक्त को सॉपकर मांग किया गया की हमारे  शहर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के पास एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है जिसे बहुत सी परिषणियो का सामना करना पड़ रहा है ।  सड़क के घड़े , पशु  गाय, भैंस आदि दिखाएं नहीं देते है जिसे दुर्घटना हो सकती है तो जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगा कर आम जनता को राहत दिलाए जाए। 


अत: आजाद सेवा संघ यह मांग करता है रेलवे स्टेशन के पास जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगाया जाय ।जिसमें मुख्य रूप से जिला सरगुजा सचिव शोएब अख्तर , छात्र मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष फरहान , रोहित जैन , प्रांजल शर्मा उपस्थित रहें।
To Top