Balod :- बालोद जिले के लिए खुशखबरी...नवीन बुनकर प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्धघाटन...-

Balod :- बालोद जिले के लिए खुशखबरी...नवीन बुनकर प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्धघाटन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बालोद
         बालोद ब्लॉक के ग्राम परसदा (जगन्नाथपुर) में नई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष श्री कृष्णकांत पवार,प्रदेश मंत्री श्री पवन साहू ,मंडल अध्यक्ष श्री प्रेम साहू,जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू,मंडल महामंत्री दानेश्वर मिश्र,बिरेन्द्र साहू,ग्राम सरपंच श्रीमती दुर्पति साहू, विकास साहू थे।
 प्रशिक्षण प्रदान करने एवं लेने वाले काफ़ी संख्या में उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन सरपंच श्रीमती दुर्पति साहू ने किया और मंच संचालन श्री देवलाल सिन्हा ने किया।
    उद्बोधन करते हुए।
 श्री कृष्णकांत पवार  ने कहा कि.. यह बालोद जिले का सबसे सुंदर गांव है, जहां आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए यह बुनकर प्रशिक्षण का केंद्र खोला गया ,जहां ग्राम के सभी वर्ग के लोग प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना विकास करेंगे,सभी को आपसी सहयोग के साथ ही यह सफल बनाया जा सकता है, सभी ग्रामवासी इसका सहयोग जरूर करें क्योंकि जिस गांव में परिवार सुदृढ़ हुआ है वह गांव निश्चित रूप से सफल हुआ है। साथ ही प्रशिक्षण देने वाले से आग्रह है कि यह ग्राम के माँ-बहने एवं भाई बहुत ही कोमल होती है जिसको प्रेम से समझाना।
 प्रदेश मंत्री पवन साहू  ने कहा कि यह आत्म निर्भर भारत की सपनो को साकार करने की यह महत्वकांक्षी योजन है ।आज सभी समाज एवं सभी वर्ग के लोग रोजगार के लिए प्रयास कर रहें है,इस समिति में और भी लोगो को जोड़ो इससे ग्राम का विकास कहि न कही छिपी हुई है क्योंकि आज सबको रोजगार की जरूरत है।
    साथ इसकी पूरी जानकारी सहायक संचालक जिला बालोद के अधिकारी श्री सोनी जी ने बताया कि यह बुनकर प्रशिक्षण आज प्रदेश में बहुत ही सुगम सुरक्षित और आय का साधन है,जिसको घर में या कहि भी समूह बनाकर भी इस कार्य को आसानी से किया जा सकता है और इस विभाग के कोई भी अधिकारी आये उसको बेझिझक पूछ सकते है। 
 साथ सभा को मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू,जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू ने भी संबोधित किया।
   साथ ही देवलाल सिन्हा प्रबंधक ,डोमेश्वर सिन्हा अध्यक्ष, मंथीर राम ,चन्द्रशेखर,महेश कुमार बधाई, मुनेश्वरी बाई,ऊषाबाई,रतनी बाई ,मीना कुमारी ,मानसिंह यदुवंशी ग्रामपटेल। ,धरमेश लिखीराम ,वीणा बाई, रेखाबाई,लीलाबाई,लताबाई विमला बाई,माथुनीबाई आदि आम जनता एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उपस्थित थे।
To Top