Balod police :- अश्लील वीडियो कॉल ,ट्रैप पैसे की मांग ,वीडियो वायरल की धमकी ,घबराये नही ,पुलिस में रिपोर्ट करें...-

Balod police :- अश्लील वीडियो कॉल ,ट्रैप पैसे की मांग ,वीडियो वायरल की धमकी ,घबराये नही ,पुलिस में रिपोर्ट करें...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद पुलिस

दोस्तो आजकल साइबर सेल एवम थाने में रिपोर्ट आ रही है कि रात  में अचानक एक वीडियो कॉल आई कोई नंबर भी नही दिखाई दे रहा है ,मैने काल उठा लिया ,एक लड़की दिखाई देने लगी उसने अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी ,अचानक फोन कट गया कुछ देर बाद ,व्हाट्सएप पर मुझे एक वीडियो भेजा गया ,जिसमे मेरे साथ एक गंदी फ़ोटो के साथ स्नेप शॉट थी , धमकी मिली कि अगर पैसे नही दिए तो फ़ोटो और वीडियो सारे फ्रेंड्स को भेज देंगे ,साथ ही सोशल मीडिया में भी वायरल कर देंगे।

दोस्तो ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है ।इस प्रकार की घटना दो तरीके से हो रही है।
फेस बुक में सूंदर प्रोफाइल वाली लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट ,जिसे स्वीकार करने पर आपको मेसेंजर के जरिये चैटिंग करके आपका व्हाटऐप्स नम्बर लिया जाता है ,और वीडियो कॉल करके आपको ट्रैप करते है।

नए तरीके में आपको आपके नंबर पर अनजान वीडियो कॉल आ सकते है ,जिसमे मोबाइल नंबर दिखाई नही देता है ,आपके फ़ोन उठाने पर एक लड़की दिखाई देती है और ,आपका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है।

ऐसी घटना होने पर हम बदनामी के भय से पैसे देते है ,और पुलिस में रिपोर्ट नही करना चाहते ,लेकिंन पैसो की मांग पूरी नही होती है ,आप जब पैसे देना बंद कर देते है तो धमकी भरे काल आने लगते है ,कुछ मामलों में वीडियो वायरल भी किया जा चुका है।

क्या करें

फेस बुक पर अनजान महिलाओं से दोस्ती करने से बचें।
अनजान वीडियो काल को अवॉयड करें
बिना नंबर के वीडियो कॉल आने पर सतर्क हो जाये।
अधिकतर मामलों में साइबर अपराधी डरा कर पैसे वसूलते है।

घबराये नहीँ अगर इस प्रकार की घटना किसी के साथ घटित। घटना  हो गई हो तो मोबाइल से डेटा डिलिट न करें आपको भेजे गए फ़ोटो/वीडियो को सुरक्षित रखें , जिस फेस बुक खाते से आपको रिक्वेस्ट आया था उसकी यूआरएल अवश्य लें,ले, किसी नजदीकी थाने ,अथवा साइबर सेल में रिपोर्ट करें।सावधान रहें ,सुरक्षित रहें।

To Top