@बालोद
भारतीय जनता पार्टी एवं किसान मोर्चा भाजपा के बैनर तले आज किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर के बारिश में भींगते हुए पद यात्रा कर अनुविभागीय अधिकारी को किसानों की विभिन्न समस्या हेतु ज्ञापन दिया गया।
इस ज्ञापन में किसानों की समस्या में सर्वप्रथम :-
1.जिले में अल्प बारिश वाले विकासखंड को जल्द सूखाग्रस्त सरकार घोषित करें।
2. कांग्रेस सरकार अपने घोषणापत्र में 2 वर्ष का बोनस देने का वादा किया था, तत्काल राशि किसानों के खाते में दी जाए ।
3.वर्तमान में अघोषित बिजली कटौती को पूर्णता बंद की जाए एवं बिजली दर को भी कम की जाए।
4.स्थाई पंप कनेक्शन हेतु किसानों को तत्काल अनुमति प्रदान की जाए।
5.सोसाइटी में खाद बीज की नियमित आवक बनी रहे की खाद कज कमी को दूर किया जाए।
6. नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ करें और बारदाने की उचित व्यवस्था की जाए।
7. बालोद जिले में चल रहे हैं खाद की कालाबाजारी जिसको हमने रंगे हाथ पकड़ा भी था उस पर तत्काल कार्यवाही करें।
इस प्रकार विभिन्न मांगों को लेकर जय स्तंभ चौक पर नारेबाजी करते हुए अनुविभागीयअधिकारी को ज्ञापन दिया गया ।
इस ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा श्री पवन साहू , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री तोमन साहू,मंडल अध्यक्ष श्री प्रेम साहू, शहर मण्डल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,जिला महामंत्री किसान मोर्चा मनोहर सिन्हा,पूर्व जनपद अध्यक्ष दयानंद साहू, मंडल महामंत्री दानेश्वर मिश्रा,सांसद प्रतिनिधि अशवन बारले ,किसान मोर्चा शहर अध्यक्ष शशिकांत साहू एवं ग्रामीण अध्यक्ष गणेश साहू, जिला युवामोर्चा उपाध्यक्ष संदीप साहू,वरिष्ठ नेता भोलाराम साहू, गणेश राम साव,शिव साहू ,ओमप्रकाश रात्रे,राजू कुमार, विष्णु साहू, नकुल सिंह भुआल ,छगन साहू, देवेंद्र साहू ,तरुण कुमार, रामस्वरूप यादव, लोकेश साहू, मनु झोरी, डोमन्द्र साहू, लिखन साहिरो,युवामोर्चा अध्यक्ष पार्थ साहू,युवामोर्चा मंत्री कुलदीप यादव,पवन साहू आदि उपस्थित थे।