@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
आज़ाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में आज़ाद सेवा संघ युवा मोर्चा सरगुजा कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि ठाकुरपुर ग्राम पारसपीपर ग्राम वासियों को अनेकों बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें 3 मुख्य समस्या निम्न है-:
1. गांव में प्राथमिक पाठशाला का निर्माण किया गया है जिसमे सिर्फ एक कमरा है और उसी एक कमरे में कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को एक साथ,एक ही समय पर पढ़ाया जा रहा है, जिससे छात्रों और शिक्षकों दोनों को परेशानी हो रही है।
2. गांव में आने-जाने वाली सड़क पूरी जर्जर हो चुकी है जिस पर गाड़ियां तो दूर इंसान पैदल ही नहीं चल सकते और बरसात के दिनों में तो सड़कों की हालत काफी भी ज्यादा जर्जर हो जाती है और साथ ही पानी से भरे हुए बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं जिससे दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है।
3. गांव में आज तक एक भी पीएम आवास योजना से संबंधित घरों का निर्माण नहीं हुआ है हमारे गांव के लोग कई बार आवेदन दे चुके हैं परंतु किसी एक का भी घर निर्माण नहीं हुआ है।
और रचित मिश्रा के द्वारा कलेक्टर महोदय से मांग करते हुए कहा कि है कि ठाकुरपुर ग्राम पारसपीपर में हो रही इस समस्याओं पर जल्द से जल्द सुधार किया जाए एवं इस पर कलेक्टर महोदय के द्वारा आश्वासन देते हुए कहा कि इस 7 दिवस के अंतराल में सुधार कार्य शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे अर्जुन सिंह आचार्य सेवा संघ संभाग सचिव सोहेब अख्तर आजाद सेवा संघ सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा कार्यकारी जिलाध्यक्ष फरहान आलम आजाद सेवा गर्ल्स विंग जिला उपाध्यक्ष सरिता साहू संगीता सांडेल दीपक यादव अनिल चौहान रितेश यादव दीपक मानिकपुरी राम मणि यादव विकास चौहान संजय यादव राजेश विश्वकर्मा अनजान चौहान सैफ खान मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।