@अंबिकापुर//कमल चंद साहू।।
जनता कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस पूर्ण रूप से अभी समाप्त नहीं हुआ है संभवत तीसरी लहर आने की संभावना है नियमानुसार निजी एवं सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है परंतु उनकी परीक्षा स्कूलों के द्वारा ऑफलाइन लिया जा रहा है जिससे छात्र छात्राओं को कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है संभावित तीसरी लहर आ सकती है जिसको देखते हुए युवा जनता कांग्रेस मांग करती है कि सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को ऑफलाइन परीक्षा ना कराकर ऑनलाइन परीक्षा ही कराया जाना उचित होगा।
किसी एक भी बच्चे को अगर संक्रमण का खतरा उत्पन्न होता है तो उसकी समस्त जवाबदारी स्कूल प्रबंधन की होगी यह सभी स्थितियों को देखते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से निवेदन किया है कि सभी क्लासों की परीक्षाएं ऑनलाइन कराए जाने चाहिए जिससे स्कूल संचालकों को तत्काल निर्देशित किया जाए जिससे ऑनलाइन परीक्षा समुचित ढंग से किया जा सके।