नेशनल लोक अदालत में 963 प्रकरणों का हुआ निराकरणI
September 12, 2021
सूरजपुर: माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा निर्देशन में 11 सितम्बर 2021 दिन शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर एवं कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर तथा तालुका न्यायालय प्रतापपुर में एवं राजस्व न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायालय मे लंबित राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरणों एवं बैंक ऋण, विद्युत, जल के बकाया देयकों का प्रीलिटिगेशन, तथा धारा 188 भा.द.वि., आपदा प्रबंधन अधिनियम, एवं यातायात के सामान्य मामलों को नेशनल लोक अदालत में रखा गया। 11 सितम्बर के नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु-14 खण्डपीठ का गठन किया गया था। 11 सितम्बर के नेशनल लोक अदालत में समस्त न्यायालयों से 1621 लंबित प्रकरण एवं 3625 प्री.लिटिगेषन प्रकरण प्रकरण विचारार्थ में रखे गये थे। उक्त प्रकरणांे में से 902 लंबित प्रकरण एवं 61 प्री.लिटिगेषन प्रकरण टोटल 963 प्रकरणों का पक्षकारों के आपसी समझौते के आधार पर सफलता पूर्वक निराकरण कर 16547983 रूपये का जिला सूरजपुर द्वारा अवार्ड पारित किया गया, जिसमें 963 प्रकरणों से संबंधित व्यक्ति लाभान्वित हुये।
Tags
Share to other apps