प्राध्यापकों का भविष्य चिंता में...5 सितंबर, शिक्षक दिवस पर TEQIP प्राध्यापक का सांकेतिक उपवास...-

प्राध्यापकों का भविष्य चिंता में...5 सितंबर, शिक्षक दिवस पर TEQIP प्राध्यापक का सांकेतिक उपवास...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@नई दिल्ली//छत्तीसगढ़ पीयूष कुमार।।
एक तरफ देशभर में शिक्षक दिवस के आयोजन की तैयारी चल रही है वहीं एक दर्जन पिछड़े राज्यों के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के युवा शिक्षक बीते कई दिनों से दिल्ली की सड़कों पर धरना दे रहे हैं. ये वो शिक्षक हैं जिनका चयन देश के पिछड़े राज्यों में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की गुणवत्ता सुधारने के लिए लिए 2017 में किया गया था।
अगर इन सब शिक्षकों की पढ़ाई देखी जाए तो कोई आईआईटी ,एनआईटी से पढ़े हुए प्राध्यापक है। लंबे समय से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सेवा दे रहे थे। पिछले दिनों आंदोलन में कार्य समय सीमा बढ़ा दिया गया था और कहा गया था कि आप लोगों को दिल्ली के दरवाजे नहीं खटखटाना पड़ेगा लेकिन इन प्राध्यापकों के साथ छल किया गया। 5 सितंबर शिक्षक दिवस जिस दिन शिक्षकों का सम्मान किया जाता है उस दिन रहेंगे संकेतिक उपावास अब तक शासन ने पूछने भी नहीं आए हैं।
To Top