सूरजपुर/सोनगरा:-ग्राम पंचायत बोझा अन्तर्गत हाईस्कूल प्रान्गण मे दिनाक 20/9/2021 को छत्तीसगढ शासन व जिला कलेक्टर सूरजपुर डा .गौरव कुमार सिह के आदेशानुसार ,एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. के.डी.मिश्रा के मार्गदर्शन मे कोरोना महामारी के गाइडलाईन एवं सुरक्छा मापदण्डो को अपनाते हुए सर्वप्रथम ग्राम सरपंच कमलेश सिह व प्रतिनिधियो की उपस्थितिमे भगवान धन्वंतरि के छाया चित्र मे माल्यार्पण कर आयुष स्वास्थ्य एवं जागरुकता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणो ,स्कूली छात्र छात्रो,जरूरतमंदो को परामर्श देकर दवाईयो का वितरण किया|तथा कोरोना महामारी के नियंत्रण व रोकथाम हेतु व रोगप्रतिरोधक हर्बल टी का महत्व व फायेदे बताकर लोगो को इसका नियमित सेवन करने को कहा गया एवं आवश्यक सावधानियो जैसे सामाजिक दुरी,मास्क लगाने,साबुन से बार बार हाथ धोने,हाथ को सेनेटाईज करने,को बताया गया,स्कूली छात्र छात्राओ को पर्शनल हाईजिन रखने स्वास्थ्य शिक्छा दिया गया एवं सभी को हमारे भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार करने हेतु शपथ दिलाया गया,शिविर मे 152 मरीज व ग्रामीण लाभान्वित हुए| शिविर के सफल आयोजन मे शिविर प्रभारी डा.प्रणिता चंद्रीकापुरे आयु.चि.अधिकारी बोझा,डा.सुधीर कच्छप लटोरी,डा,संतोष सिह सोनगरा,फार्मासिस्ट आलोक कोशिक,ओन्कार जायसवाल,राकेश पाण्डेय,भृत्य इन्द्रावती, पी.टी.एस.बिन्देशवर का विशेष सहयोग रहा|
बोझा मे आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन संपन्न ,152 लाभान्वितI
September 20, 2021
Tags
Share to other apps