कुत्ते को बचाते हुए तेज रफ्तार ऑटो जीप से भिड़ी 05 की मौत 02 घायल...

कुत्ते को बचाते हुए तेज रफ्तार ऑटो जीप से भिड़ी 05 की मौत 02 घायल...

@भोपाल//इंटरनेट डेस्क।।  
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसा जिले मुख्यालय से करीब 2 किलामीटर दूर कोतवाली पुलिस थाना इलाके में नेशनल हाईवे नंबर 52 पर हुआ। जहां तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा पलटने के बाद जीप से टकराया गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जांच के मु​ताबिक ऑटो की रफ्तार तेज थी। इस दौरान सड़क पर एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया।


एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि वाहन पलट गया और दूसरी तरफ से आ रहे जीप से इसकी टक्कर भी हो गई। ऑटो में बैठे सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पार्वती तंवर (60), संतरा बाई (45), मोहर सिंह (50), प्रभुलाल तंवर (45) और पन्नालाल (65) के रूप में हुई।

To Top