@ उपरवाह
इन दिनों खैरझिटी के हाई स्कूल व मिडिल स्कूल की शिक्षा लचर व्यवस्था में चल रहा है। पर यहां सुध लेने वाला कोई नहीं है। शासकीय हाई स्कूल खैरझिटी में 2017-18 में आए प्राचार्य श्रीमती इंदुमती मिश्रा की उपस्थिति कब कब स्कूल में होते हैं किसी को इसकी खबर तक नही सुरुवात से ही प्राचार्य श्रीमती इंदुमती मिश्रा की अटैच जिला शिक्षा विभाग में है। प्राचार्य न होने से स्कूल की शिक्षा व्यवस्था बिगड़ गया है। शिक्षक समय मे आते हैं कि नही स्कूल में पढ़ाई हो रही है कि नही व अन्य सुविधाएं विद्यार्थियों को मिल पा रहा है कि नही इसे देखने वाला स्कूल में कोई नही है। प्राचार्य श्रीमती मिश्रा न तो 15 अगस्त 26 जनवरी व स्कूल के अन्य कार्यक्रमों में शामिल होते है। स्कूल की स्थिति ऐसी बनी हुई है कि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्राचार्य का नाम जानते हो ।
यही स्थिति पुर्व माध्यमिक शाला में भी है एक शिक्षिका से ग्रामीण काफी त्रस्त है। ग्राम पंचायत द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के नियमो का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास लगाने स्कूल को अनुमति दी गई थी। प्रधानपाठक का अटैच बीईओ कार्यलय में होने के कारण प्रभार शिक्षिका श्रीमती अंजू चौहान को दिया गया था। पर उन्होंने बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए मोहल्ला क्लास नही लगाया जिससे बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हुई। यही नही शिक्षिका स्कूल लगने के कई घण्टो बाद स्कूल पहुचते हैं और छुट्टी होने के कई घण्टो पहले निकल जाता हैं। शिक्षिका न तो 15 अगस्त 26 जनवरी व अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित नही रहते। महीने में कई छुट्टियां लेकर स्कूल नही आते जिससे बच्चो की पढ़ाई रूक रही हैं । शिक्षिका की इस रवैये से ग्रामीण काफी नाराज व आक्रोशित हैं। लेकिन इस पर न तो शाला विकास समिति ध्यान दे रहा है न ही पंचायत प्रतिनिधि जिसके चले खैरझिटी के हाई स्कूल व मिडिल स्कूल की शिक्षा व्यवस्था काफी लचर दिखाई दे रहा है।
हाई स्कूल में स्थाई प्राचार्य की मांग करेंगे - तिलेश्वर
क्षेत्र के युवा नेता व समाजसेवी तिलेश्वर सिन्हा ने कहा कि वर्तमान प्राचार्य को हटाकर खैरझिटी में स्थाई प्रचार्य की मांग करेंगे। मिडिल स्कूल के शिक्षिका ने जो अपने पद का दुरुपयोग किया है उसके खिलाफ भी कार्यवाही कराएंगे जल्द ही यह कदम उठाया जाएगा।