@रायपुर//अविनाश यादव।।
कुछ ही दिनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI को मिलने वाला है नया प्रदेशाध्यक्ष, सूत्रों की मानें तो प्रदर्शन और मजबूती को प्राथमिकता इस बार राष्ट्रीय NSUI देने वाली है साथ ही साथ उम्र की सीमा को भी ध्यान में रखा जायेगा ' कल छत्तीसगढ़ से 12 युवा नेताओं को इंटरव्यू के लिए न्योता आया था जिसमे सब ने शिरकत की जिसके बाद तरह तरह की अटकलें लगाई भी जा रही थी पर अगर प्रदेश के बड़े नेताओं की और हमारे सूत्रों की मानें तो इस दौड़ में सब से आगे राजधानी के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा का नाम सामने आ रहा है ! अमित शर्मा शुरू से राजधानी में मजबूत पकड़ बनाये हुए हैं, राजधानी के अध्यक्ष होने के कारण प्रदेश भर के सरे कार्यक्रम यही होते आये हैं और उन सब में इनका जोरदार प्रदर्शन रहा है साथ ही साथ अगर उम्र की बात की जाये तो संगठन में प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए यह बिलकुल सटीक साबित होते दिख रहे हैं वहीँ कई नेताओं के जायदा उम्र होने की वजह से इंटरव्यू के पश्चात नाम कट जाने की भी खबर सामने आ रही है।
अब वो कौन हैं कहाँ से हैं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गयी है , अब सभी को नाम की घोषणा होने का इंतज़ार है , देखना रोचक होगा की इस दौड़ में कौन आगे निकलता है और कौन पीछे रह जाता है।