Jio का 2,599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान :
जियो का लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS मिलेंगे। इसके साथ ही 10GB अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ उपभोक्ताओं को Disney+ Hotstar VIP की सब्सक्रिप्शन के साथ जियो टीवी, न्यूज और क्लाउड का एक्सेस दिया जाएगा। इस पैक की वैधता 365 दिन की है।
Jio का 3,499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान :
जियो का यह सबसे महंगा प्रीपेड प्लान है। इस प्लान की समय सीमा 365 दिन यानी एक वर्ष की है। इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा (कुल 1095GB डेटा) और 100SMS दिए जा रहे हैं। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, न्यूज और क्लाउंड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाएगा।
Airtel और Vi के इन डेटा प्लान को मिलेगी कड़ी टक्कर :
एयरटेल के 2,698 रुपये वाले प्लान को जियो के लॉन्ग टर्म प्लान से कड़ी टक्कर मिलेगी। एयरटेल के प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS दिए जाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स को प्लान में Disney+ Hotstar VIP, अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इस पैक की समय सीमा 365 दिन यानी एक साल की है।
जियो के प्रीपेड प्लान वोडाफोन-आइडिया के 2,595 रुपये वाले डेटा प्लान को कड़ी टक्कर देंगे। इस प्लान की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा प्लान के साथ Hotstar की सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ वीआई मूवी, लाइव टीवी और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा दी जाएगी।