@जशपुर//इंटरनेट डेस्क।।
जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो बाईक सवारों की आमने सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में दोनों बाईक चालकों की मौके पर मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पंहुच गई है वहीं अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम धंवरापाठ में मंगलवार शांम 4 बजे के आसपास दाे बाईक में आमने सामने जाेड़दार भिडंत हाे गई। जिसमें दाेनाें बाईक चालकों की घटना स्थल पर ही माैत हाे गई।मृतक एक बाईक सवार धाैरापाठ निवासी मनाेज यादव पिता जगत यादव बताया जा रहा है जबकी दुसरे बाईक सवार मृतक की पहचान नहीं हाे पाई है। फिलहाल सन्ना पुलिस घटना स्थल पहुंच चुकी है और मृतक की पहचान की जा रही है।
सन्ना थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को अस्पताल लाया गया है वहीं एक मृतक का शव अब भी घटना स्थल पर ही है।मृतक की पहचान की जा रही है।पीएम की प्रक्रिया की जा रही है।