आरना फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता मिस ब्यूटी आइकॉन ऑफ़ इंडिया में सूरजपुर जिले में हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत ग्राम डुमरिया ग्राम की रहनें वाली मिताली यदुवंशी नें नेशनल लेवल ब्यूटी पिगंट में पहला स्थान प्राप्त करके अपनें जिले का अपनें स्टेट का नाम रौशन किया है प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर की बड़ी समाज सेविका रूना शर्मा के द्वारा किया गया था।
इसके पूर्व में भी मिताली यदुवंशी नें स्टेट लेवल ब्यूटी पिगंट में विनर रह चुकी है इसके अतिरिक्त बहुत सारे ब्यूटी पिगंट में जजमेंट कर चुकी हैं, इस बार राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासील करके उन्होंने पूरे जिले का नाम रौशन किया है. मिताली यदुवंशी का सिलेक्शन मिस इंडिया खादी के लिए हुआ है जिसमें वो राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करनें वाली है।
बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहनें वाली मिताली नें "ब्यूटी विथ ब्रेन" के कथन को सिद्ध कर दिखाया है। मिताली सूरजपुर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पोस्ट पर कार्यरत हैं। अपनें जीत के लिए वो अपनी माँ को श्रेय देती हुई कहती हैं की मेहनत और लगन हो तो कोई मुकाम हासील करना मुश्किल नहीं।