सूरजपुर: कलेक्टर के निर्देशन पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव द्वारा समस्त जनपद पंचायतों अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें समस्त जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, आजीविका मिशन, सहायक यंत्री एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित हुए।
जिला सीईओ ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जी से मिले सराहना का जिक्र करते हुए कहा कि जिले में वन अधिकार अधिनियम के तहत 151 सामुदायिक वन अधिकार पट्टे से 30 हजार एकड़ भूमि लोगों कार्य करने के लिए मिला है। यह प्रशंसनीय है। जिले में सामुदायिक वन संसाधन की उपलब्धता समस्त ग्रामों में हो, इसके लिए एफआरए सेल का गठन किया गया है। जिसमें सभी ग्राम सचिवों प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे अधिक लोगों का इसका लाभ मिल सके। प्रत्यके जनपद मंे मोटीवेशनल क्लास प्रारम्भ किया जायेगा। जिससे हाई स्कूल स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे जेईई, एनईईटी, पीपीटी, पीएमटी, एसएससी, एनडीए के लिए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रेरित कर उनका मनोबल बढाया जायेगा। पेंशन और राशन आम आदमी की महत्वपूर्ण समस्या है। किसी भी गांव में पेंशन और राशन की समस्या न हो इसके लिए पात्र हितग्राहियों को शत् प्रतिशत लाभ दिलाने का कार्य करे।
जिला सीईओ ने जिले में चिन्हाकिंत गौठानों को माॅडल गौठान के रूप में विकसीत करने निर्देशित करते हुए कहा कि गौठानों में लताओं वाले सब्जियों को लगाये, चारागाह विकास के लिए सभी गौठानों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें, गौठानों में गोबर खरीदी कार्य निरन्तर चलती रहनी चाहिए और संकलित गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया भी जारी रहे। सभी जनपद सीईओ प्रत्येक गौठान में कम से कम 10 कदम के वृक्ष लगाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला सीईओ श्री राहुल देव ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों के माईक्रो प्लान बनाकर मनरेगा कार्य किये जाये। मनरेगा अंतर्गत लेबर नियोजन, जियोटेंग, गौशाला निर्माण, सामुदायिक चारागाह विकास, पशु शेड निर्माण के कार्यो की समीक्षा कर कार्यो को गुणवत्ता एवं समय सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मजदूरो को मजदूरी का भुगतान निर्धारित समय सीमा में कराने के साथ ही विभागीय कर्चचारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाडी सहित 15 वां वित्त, मनरेगा, पीएमएवाय, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम आदि की भी समीक्षा की।