सूरजपुर: कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर एस सिंह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. शशि तिर्की के मार्गदर्शन में एन.पी.सी.डी.सी.एस. कार्यक्रम अंतर्गत बालको मेडिकल सेन्टर रायपुर एवं जिला स्वास्थ्य समिति सूरजपुर के तत्वधान में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में आज प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं उपचार का आयोजन किया गया, साथ ही ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर का भी स्क्रीनिंग किया गया जिसमें पुरूष 26 एवं महिला 15 का स्क्रीनिंग किया गया। कैंसर ग्रसित मरीजों की संख्या 07 जिसमें 05 स्तन कैंसर, 01 गर्भाशय कैंसर, 01 अस्थि कैंसर तथा 17 कैंसर संभावित मरीजों की पहचान की गई, जिसमें से 05 मरीजों को बायोप्सी तथा 04 मरीजों को एफ.एन.ए.सी. जांच की सलाह दी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन एन.सी.डी. नोडल अधिकारी डाॅ. दीपक जायसवाल के द्वारा किया गया तथा बाल्को मेडिकल सेन्टर रायपुर से डाॅ. राकेश मिश्रा एवं उनकी टीम एवं जिला चिकित्सालय से डाॅ. अनीस राम, डाॅ. आशुतोष कोशले एवं श्रीमती दिलासरी लकड़ा, सुश्री वर्षा एक्का का विशेष योगदान रहा।