जिले अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा कॉल सेन्टर स्थापित करने आवेदन की बढ़ाई गई तिथिI

जिले अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा कॉल सेन्टर स्थापित करने आवेदन की बढ़ाई गई तिथिI

शशि रंजन सिंह

सूरजपुर:  जिला अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकताओं को दृष्टिगत् रखतें हुए कोविड-19 और सामाजिक सुरक्षा में आने वाली समस्याओं को दूर किये जाने के उद्देश्य से जिलें अंतर्गत काॅल सेन्टर स्थापित किये जाने के संबध में पंजीकृत संस्थाऐं जो ऐसे काॅल सेन्टर का कार्य संपादित करती है रूचि की अभिव्यक्ति भौतिक एवं वित्तीय प्रपत्र में सील बंद लिफाफे में 10 अगस्त 2021 तक आमंत्रित किया गया था। जिसे 18 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है। विस्तृत जानकारी, एवं अनिवार्य अर्हता नियम व शर्ते संबधी जानकारी कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण जिला पंचायत भवन कक्ष क्रमांक 112 सूरजपुर मे निर्धारित तिथि 18 अगस्त 2021 तक कार्यालयीन समय 10.30 से 5.30 तक प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट  www.surajpur.gov.in    से भी प्राप्त कर सकते है।  
To Top