सूरजपुर: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसाद नगर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। तरुवर सिंह, कृष्णा सिंह को एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में चयन होने पर सम्मानित किया गया।
इसी तरह नीलेश आर्मो आईआईटी, अनिल शांडिल्य ट्रिपल आईटी, राज कमल सिंह नीट क्वालिफाइड, एवं हेमंत, ललन सिंह, प्रमेंद्र सिंह, प्रियांशु सिंह, घूर सिंह को 2021 के 12वीं परीक्षा में मेरिट आने पर स्मृति चिन्ह प्रदायकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल, कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।