अरूणिमा कोचिंग में प्रवेश हेतु विकासखण्ड स्तरीय परीक्षा का हुआ आयोजन I

अरूणिमा कोचिंग में प्रवेश हेतु विकासखण्ड स्तरीय परीक्षा का हुआ आयोजन I

शशि रंजन सिंह



सूरजपुर:  सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा संचालित अरूणिमा कोचिंग, कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला परियोजन समन्वयक के निगरानी में गत् वर्षों की भांति इस सत्र 2021-22 में भी जिला के शासकीय प्राथमिक शालाओं के कक्षा 5वीं में अध्ययनरत सूदूर ग्रामीण अंचल के गरीब छात्र, छात्राएं जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं अन्य प्रतिभागी परीक्षाओं में चयन हेतु निःशुल्क आवासीय एवं सर्व सुविधायुक्त खेलकूद, भोजन व्यवस्था, आवास व्यवस्थायुक्त शिक्षकों की 24 घण्टे निगरानी एवं देख रेख में अरुणिमा कोचिंग में प्रवेश के लिए विकासखण्ड सूरजपुर में 135 में से 125 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 
  भैयाथान में 106 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, वहीं ओड़गी में 86 में से 49, प्रतापपुर में 119 में से 112, रामानुजनगर में 104 में से 99 तथा प्रेमनगर में से 77 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसके पश्चात् इनमें से चयनित परीक्षार्थी जिला स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
To Top