छात्र एकता मंच के पदाधिकारियों के बैठक संपन्न... छात्र एकता मंच जल्द करेगी विश्विद्यालय का घेराव बैठक में सभी पदाधिकारियों ने लिया निर्णय...I

छात्र एकता मंच के पदाधिकारियों के बैठक संपन्न... छात्र एकता मंच जल्द करेगी विश्विद्यालय का घेराव बैठक में सभी पदाधिकारियों ने लिया निर्णय...I

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।। 
मंगलवार की दोपहर छात्र एकता मंच सरगुजा के पदाधिकारियों की बैठक मंच के सरगुजा संभागीय कार्यालय में संपन्न हुई है मंच के जिलाध्यक्ष यश शर्मा के नेतत्व में आयोजित बैठक में छात्रहित एवं समाजहित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है बैठक का मुख्य विषय संगठन को मजबूत करने को लेकर रहा लगभग दो घंटे तक चलें बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है वर्ष 2020-21 में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के सभी परिक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से लिए गई थी। 
जिसको लेकर पूर्ण के दिनों में छात्र एकता मंच ने यह मांग की थी जब सभी परिक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से हो रही है जिसपर विश्विद्यालय का कर्मचारियों का खर्च, उदनदस्था टीम का खर्च, प्रश्न पत्र छपाई का खर्च एवं कर्मचारियों का खर्च यह सभी का खर्च बच रहा है और तो और छात्रों को परीक्षा शुल्क के अलावा बाहर से उत्तर पुस्तिका खरीदने का खर्च अतिरिक्त लग रहा है इस स्तिथि में में विश्विद्यालय को छात्रों के शुल्क का 40 से 50 प्रतिशत उन्हे वापस कर देना चाहिए था ऐसा नहीं होने पर जब मंच के कार्यकर्ताओं ने शुल्क वापसी की मांग को लेकर पूर्व में विश्विद्यालय में धरना प्रदर्शन कर शुल्क वापसी की मांग की थी जिसके बाद कुलसचिव विनोद इक्का का बयान आया है की कार्यपरिषद ने शुल्क वापसी को लेकर सहमति जताई एवं शुल्क वापसी किस तरह किया जाए इस आप टीम का भी गठन हुआ था। 
अब सभी परिक्षाएं संपन्न होने के बाद भी आज तक छात्रों का शुल्क वापसी नहीं हो पाया जिसको लेकर छात्र एकता मंच द्वारा 27 आगस्त को विश्विद्यालय का घेराव करेगी एवं छात्रों के  शुल्क वापसी की मांग करेंगी बैठक के दौरान मंच के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
To Top