समय-सीमा एवं अन्य विभागीय बैठको का दिन मे किया गया पुर्ननिर्धारणI

समय-सीमा एवं अन्य विभागीय बैठको का दिन मे किया गया पुर्ननिर्धारणI

शशि रंजन सिंह


सूरजपुर:  जिला स्तर पर आयोजित होने वाली समय-सीमा की बैठक एवं अन्य विभागीय समीक्षा बैठको के  दिन निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार समय सीमा की बैठक प्रत्येक बुधवार तथा अन्य विभागो की समीक्षा बैठक माह के प्रथम एवं चतुर्थ बुधवार को आयोजित होनी थी।
  आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये विभिन्न विभागो की समीक्षा बैठक निर्धारित किया गया है जिसमे समय-सीमा प्रत्येक बुधवार को तथा राजस्व अधिकारियो एवं अन्य विभागो की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित होगी।
To Top