सोनगरा गौठान में हुआ जनसंवाद का आयोजनI

सोनगरा गौठान में हुआ जनसंवाद का आयोजनI

शशि रंजन सिंह

स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. टेकाम ने कार्यक्रम में शामिल होकर की जिला प्रशासन व पुलिस की सराहना

पाॅच महिला समूहों को मिनी राईस मील का वितरण
सोनगरा: स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम आज गुरूवार को प्रतापपुर तहसील के सोनगरा गौठान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मंत्री डाॅ. टेकाम ने जनसंवाद के माध्यम से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा किये जा रहे जनहितैशी कार्यो की सराहना की। जिसमें गांव में ही आरबीसी 6-4, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड,  मजदूरी भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान, संवाद, हिम्मत एवं समर्पण कार्यक्रम की सराहना की।

स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेम साय सिंह टेकाम ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस एवं प्रशासन गांव की ओर पहुंच रहा है और जनसंवाद कर विभिन्न शिकायतों एवं मांगों के आवेदन को कार्यवाही कर निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गौठान में स्व सहायता समूह को अधिक से अधिक आय प्राप्त हो इसके लिए गौठान में मल्टीयूटिलिटी सेंटर विकसित किया जा रहा है, जो आजीविका का अच्छा साधन बनकर सामने आये हैं। इस दौरान उन्होनें सरसताल के स्कूल मरम्मत एवं सोनगरा में अतिरिक्त कमरा बनाने की घोषणा की है।
 
कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आरबीसी 6-4 , पेंशन, राशनकार्ड सहित अन्य समस्याओं का ग्रामीणजनों के बीच पहुॅचकर निराकरण किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा, हिम्मत कार्यक्रम के तहत् महिला एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पण अभियान एवं आमजनों की समस्या एवं शिकायतों के लिए चलायें जा रहे संवाद शाखा के बारे में मंत्री डाॅ टेकाम को अवगत कराया।
 
जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने बताया कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणजनों तक पहुॅचाने के प्रशासन एवं पुलिस की टीम सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प कर समस्याओं को सुनकर निराकरण कर रहा है, जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुॅच रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रतिनिधि श्री कुमार सिंहदेव, जनप्रतिनिधिगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

पाॅच महिला समूहों को मिनी राईस मील का वितरण-
कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ टेकाम के हाथो जयमातादी महिला स्वयं सहायता समूह बंशीपुर, राधा स्वयं सहायता समूह सत्तीपारा, फूलवारी स्वयं सहायता समूह रामपुर, संगवारी स्वयं सहायता समूह दरहोरा, सहेली स्वयं सहायता समूह सोनगरा को मिनी राईस मील का वितरण किया गया। साथ ही प्रतापपुर के चार हितग्राहियों को स्वेच्छा अनुदान राशि एवं दो हितग्राहियों को पशुओं को प्रोटीन वितरण किया गया है।
To Top