सूरजपुर प्रतापपुर/:-- जनपद पंचायत प्रतापपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निजामुद्दीन खान के खिलाफ जनपद पंचायत प्रतापपुर के लगभग 40 सेेे 50 सरपंच लामबंद हो गए है उनके द्वारा कमीशनखोरी का आरोप लगाया है और छत्तीसगढ़ शिक्षा छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सरपंचों के मुताबिक जनपद पंचायत प्रतापपुर सीईओ निजामुद्दीन खान द्वारा ग्राम पंचायतों के सरपंचों से ग्राम पंचायत मेंं हो रहे कोई भी निर्माण कार्य केे लिए 5% की कमीशन मांगी जाती है और ग्राम पंचायत के सरपंचों के द्वारा दिया भी जाता,जबकि लामबंद हुए सरपंचों का कहना है कि पंचायतों में प्राप्त राशि का ग्राम पंचायत के प्रस्ताव से उपयंत्री के मुल्यांकन एवं एसडीओ के सत्यापन आधार पर आहरण करने हेतु सक्षम है।
आरोप है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद प्रतापपुर निजामुद्दीन खान द्वारा कमीशनखोरी की नियत से आहरण पर रोक लगाकर वसूली की कार्यवाही की जा रही है जिससे ग्राम पंचायत में कार्य कराने के लिए सरपंचों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और अनेक कार्य के आदेश होने पर भी आहरण नहीं होने के कारण कार्य प्रारंभ नही हो सकी है। इसे देखते हुए ग्राम जनपद पंचायत प्रतापपुर से लगभग 40 50 सरपंच की अगुवाई में सरपंचों ने जनपद पंचायत प्रतापपुर सीईओ निजामुद्दीन खान के खिलाफ प्रदेश शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है साथ ही कार्रवाई नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सरपंचों के शिकायत पर प्रदेश शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ ने जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर जनपद पंचायत प्रतापपुर सीईओ निजामुद्दीन खान पर कार्यवाही का आश्वासन सरपंचो को देते हुए आंदोलन नही करने की बात कही।