CG : शासकीय धनश्याम सिंह गुप्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "फिट इंडिया रन" कार्यक्रम के आयोजन को लेकर हुई विस्तृत चर्चा...

CG : शासकीय धनश्याम सिंह गुप्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "फिट इंडिया रन" कार्यक्रम के आयोजन को लेकर हुई विस्तृत चर्चा...

@बालोद//पीयूष साहू।। 
शासकीय धनश्याम सिंह गुप्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव "फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0" फिटनेस रन में जनभागीदारी से जन आंदोलन थीम पर अधिक से अधिक आम नागरिकों की जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए श्री नीतीन शर्मा कार्यक्रम समन्वयक नेहरू युवा केंद्र दुर्ग की अध्यक्षता व कार्यक्रम संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला बालोद डॉ लीना साहू के नेतृत्व व उपस्थित में  दिनांक 21 अगस्त 2021 को " फिट इंडिया रन" कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आगामी यूनिट स्तर पर व ब्लाअ स्तल पर कम से कम 75 स्वंयसेवकों व युथ को लेकर आयोजित करने पर  चर्चा की गई। 

साथ ही इसमें  प्रमुख अधिकारी जनप्रतिनिधियों को आंमत्रित कर फिटनेस के प्रति जागरूकता का महत्व देने की चर्चा की गयी। बैठक में श्री जयराम नायक सहा.प्राध्यापक कार्यक्रम अधिकारी बालोद सहित 19 कार्यक्रम अधिकारी आज की बैठक में सम्मिलित हुए।

समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा कर प्रत्येक यूनिट से 02-02  छात्रों का गुगल शीट में पर दिनांक 17/08/2021 तक अनिवार्य रूप से राजिस्टेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया।  कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु सभी कार्यक्रम अधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
To Top