CG :- भानपुरी मे स्वच्छता पखवाड़ा का शपथ ग्रहण के साथ किया प्रारम्भ...-

CG :- भानपुरी मे स्वच्छता पखवाड़ा का शपथ ग्रहण के साथ किया प्रारम्भ...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ छत्तीसगढ़
 ग्राम भानपुरी मे स्वच्छता पखवाड़ा का शपथग्रहण के साथ किया गया आरम्भ 15 दिवस तक चलने वाले इस स्वाच्छ्ता अभियान मे लोगो मे उत्साह का माहौल रहता है जिसमे लोगों को आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक गोविंद सिन्हा ने इस पखवाड़े के प्रारम्भ पर लोगो को 100 घंटे साल मे यानी प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता का काम करने को कहा इस दौरान शपथ ग्राम पंच श्री अमृत नेताम ने दिलाया और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने को कहा शपथ ग्रहण को सफल बनाने मे गांव के युवकों ने चेतन सिन्हा , कुमेश , हरिश , संतोष मधु , लोकेश नेताम आदि उपस्थित थे सबने गाँव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया । और औरो को भी स्वच्छता की जानकारी देने का संकल्प लिया ।
To Top