CG :- योग करने से बच्चे बनते हैं विद्वान एवं आत्म निर्भर... शत्रुहन बच्चों को दे रहे हैं निशुल्क प्रशिक्षण...-

CG :- योग करने से बच्चे बनते हैं विद्वान एवं आत्म निर्भर... शत्रुहन बच्चों को दे रहे हैं निशुल्क प्रशिक्षण...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ भिलाई
योग से बच्चों को विद्वान एवं आत्मनिर्भर बनाने का अभियान जामुन में देवभूमि जामुन मे रहने वाले योग शिक्षक श्री शत्रुहन लाल साहू ने विगत 8 वर्षों से योग की कक्षा संचालित करते हुए आ रहे हैं इसी बीच वह छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन एवं आयुष मंत्रालय के अधीन योग को पूरी पारदर्शिता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ योग को प्रस्तुत कर सके इसके लिए योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के योग शिक्षक प्रशिक्षण कोर्ष का प्रशिक्षण प्रारंभ किया है ! जिसमें प्रतिभागियों को योग की थ्योरी एवं प्रैक्टिकल की जानकारी अंतरराष्ट्रीय योग विशेषज्ञों द्वारा शिवपुरी जामुल में सप्त दिवसीय योग शिविर का आज समापन करके उसे नियमित योग कक्षा में संचालित किया जा रहा है उक्त प्रशिक्षण के बाद शत्रुहन लाल साहू अंतरराष्ट्रीय कुशल एवं आत्म निर्भर योग शिक्षक बन जाएगा यह सभी छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के माध्यम से हो रहा है छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र विशी पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ के राज्य प्रभारी जयंत भारती व कोषाध्यक्ष भोजऐन्द्र साहू के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है सप्त दिवसीय योग शिविर में उपस्थित योग विद्यार्थी उमेश साहू एवं रविंद्र साहू सहयोग शिक्षक साथ ही धर्मेंद्र वर्मा रूपाली सिन्हा मेघु निषाद, पलक कुमारी ,जितेंद्र वर्मा ,दिव्या वर्मा, टिकेंद्र ,वेदांत ,भावेश ,काजल साहू ,जीतू साहू ,तनुसाहू, झरना ,विक्रांत, वासनी साहू ,उपासन साहू, नेहा ,रिया ,आस्था ,गोलू लावण्या आदि बच्चों ने उपस्थिति देकर योग विद्या का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
To Top