@दुर्ग//वेश देशमुख।।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप गतिविधियों के सुव्यस्थित सफल संचालन हेतु स्ट्रेटेजिक कम्यूनिकेशन रोडमेप (2021-24) दस्तावेज का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में आयोग द्वारा जिला स्तर से सूचना, सुझाव एवं अपेक्षायें आमंत्रित किया गया है। जिला स्तर पर संचालित विभागों से अपेक्षा किया गया है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को अतिरिक्त गतिविधियां के रूप में सम्मिलित कर निर्वाचकीय साक्षरता को बढ़ाने में योगदान दे।
विभागों को मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां किया जाना है, जिसमें महिला, पहली बार बने मतदाता, शहरी मतदाता, ग्रामीण मतदाता, अनुसूचित जनजाति मतदाता, दिव्यांग, घुमंतू, सेवा, वरिष्ठ नागरिक, अप्रवासी, तृतीय लिंग एवं समाज से अलग-थलग निवासरत संकट ग्रस्त जनसंख्या को फोकस करते हुए ।
स्वीप गतिविधियां का निर्धारण किया जाना है। मतदाता जागरूकता के लिए विभागों द्वारा की गई गतिविधियां, जागरूकता अभियान, की जानकारी 25 अगस्त तक जिला निर्वाचन कार्यालय में हार्ड एवं साफ्ट कॉपी माईक्रोसाफ्ट ऑफिस वर्ड डाक्यूमेंट में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने कहा गया है। इसके लिए एक निर्धारित टेम्पलेट 1-2-3 तैयार किया गया है। जिसमें जानकारी उपलब्ध कराए जाना है।