@ आरंग
आरंग नगर पंचायत के उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू ने बीते दिनों नहर नाली 23 न के माइनर न 2में जाकर निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश एसडी ओ नहर विभाग ,अमीन पटवारी को दिए जो किसानों के खेतों तक पानी दे ताकि कम वर्षा होने के कारण खेतों में पानी नहीं है और अपनी फसल को बचा सके जिसमे समोदा खार, कुसमुं द के किसान प्रमुख रूप से उपस्थित बिषहत चतुर्वेदी ,लखन साहू, सियाराम साहू,तुंगन साहू ,देवनाथ निषाद,पुलेंडर साहू,नाथूराम साहू,पूरन साहू ,योगेन्द्र साहू,राजकुमार यादव,शिवप्रसाद साहू, तोता राम साहू,राधेश्याम यादव ,बाबूलाल साहू गुरुचरण साहू अन्य किसान उपस्थित थे