@ कवर्धा
योग सभी के लिए फायदेमंद है। बच्चो के लिए योग करना एक आनंदपूर्ण घटना है। छोटे बच्चे मौज मस्ती में योग कर लेते है। और उन्हें योग करना बहुत अच्छा लगता है बच्चो के सम्पूर्ण " विकास के लिए योग बहुत आवश्यक है। योग करने से बच्चो का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। और वे बीमारियों से भी बचे रहते है। अगर बचपन से योग को दिनचर्या में शामिल किया आए फिर तो सेहत जीवनभर तंदरुस्त रहता है।
इसी पहल को ध्यान में रखते हुये छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा पूरे भारत में योग का प्रचार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन ने आयुष मंत्रालय के अधीन योग प्रशिक्षण कोर्स प्रारंभ किया है जिसमें प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे वे कुशल योग शिक्षक बनकर योग में स्वयं आत्मनिर्भर बन सकते है|
जिसमें योग शिक्षक तेजस्वनी दानी जिला कवर्धा (६०) से प्रैक्टिकल अनुभव हेतू 7 दिनो तक योग शिविर का आयोजन कर क्षेत्रो को योग के लाभ से अवगत करा रही है। तथा छात्र की काफी उत्साहित होकर योग करते हुये नजर में रहे ह छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के मध्यक्ष श्री शलैन्द विशी व पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ के राज्य प्रभारी श्री जयंत भारती के नेतृत्व में यह कार्य सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।