Balrampur :- खबर का असर पड़ने पर सरपंच एवं सचिव कारनामे को दबाने के लिए ट्रैक्टर से कर रहे हैं रोड की खुदाई अधिकारी है मौन...-

Balrampur :- खबर का असर पड़ने पर सरपंच एवं सचिव कारनामे को दबाने के लिए ट्रैक्टर से कर रहे हैं रोड की खुदाई अधिकारी है मौन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बलरामपुर
कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जिसमें 800 ट्रिप मुरम का जिक्र हुआ था जब सीएनबी लाइव न्यूज़ के पत्रकार कमल साहू ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया जिसमें जनपद पंचायत सीईओ तथा जिला सीओ के संज्ञान में आया तो कार्यवाही की बात करते हुए उन्होंने अपने बात को रखें लेकिन सचिव सरपंच के द्वारा अपने कारनामों को छुपाने के लिए मुरम को पचाने के लिए बंगाली पारा में ट्रैक्टर के द्वारा पहले से ही बिछाए हुए मुरम को रोड से खोदकर दिखाने का प्रयास किया जा रहा है अब देखने वाला बात यह होगा कि अधिकारी सरपंच सचिव को संरक्षण देकर मामले को रफा-दफा करते हैं या फिर उन पर कार्यवाही करेंगे।

To Top