CG :- धरसींवा विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला संयोजक सुर्यप्रताप बंजारे के जन्मदिन को धूम धाम से मनाये...-

CG :- धरसींवा विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला संयोजक सुर्यप्रताप बंजारे के जन्मदिन को धूम धाम से मनाये...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ धरसींवा 
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के दौरान 10वी और 12वी परीक्षा को ऑनलाइन परीक्षा की मांग,स्पीड कुरियर डाक एवं पोस्ट में लगने वाले शुल्क को विश्विद्यालय वहन करे या परीक्षा केंद्रो में पेपर जमा करने के लिए बॉक्स मुहैया करवाने की मांग करने वाले और इनके नेतृत्व में NSUI धरसींवा में लगातार छात्र संगठन की मजबूती से हो रहे कार्यक्रम को देखते हुवे। धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा ने अपने निवास पर जिला संयोजक श्री सुर्यप्रताप बंजारे के जन्मदिन को मनाते हुवे उपस्थित समस्त युवा साथियों से अपील की की सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाये ट्रैफिक नियमों का पालन करें और नसे से दूर रहने की बात कहीं की मेरे क्षेत्र से संघर्ष कर रहे सभी युवा साथियों का मेरा आशीर्वाद एवं उज्वल भविष्य की कामनाए। 
 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने जनप्रतिनिधियों के साथ जन्मदिन मनाते हुवे सरस्वती माता की मूर्ति गिफ्ट करते हुवे छात्रों के लिए किए कार्य जो कि विभिन्न मांग के साथ लगातार कर रहे छात्रों के अधिकार के लिए प्रदर्सन से छात्र छात्राएं की समस्या का निवारण भी हुआ हैं इतने छोटे उम्र में किए कार्य को देखते हुवे जिला पंचायत अध्यक्ष ने सम्मान स्वरूप सरस्वती माता जी की मूर्ति सम्मान में देते हुवे और उज्वल भविष्य की कामना की।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री दुर्गेश वर्मा ,नगर पंचायत अध्यक्ष श्री डालेंद्र वर्मा , जिला महासचिव रायपुर युवा कांग्रेस श्री अमित जांगड़े ,ब्लॉक सचिव श्री साहिल खान, ब्लॉक कांग्रेस धरसींवा श्री भगत बंजारे ,NSUI विधानसभा सचिव देवेंद्र खेलवार एवं धरसींवा NSUI के साथियों ने जिला संयोजक सुर्यप्रताप बंजारे का जन्मदिन मनाते हुवे स्नेह और आशीर्वाद देते हुवे आगे बढ़ने के लिए हौसला भी बुलंद किए।

ब्लॉक कांग्रेस धरसींवा श्री भगत बंजारे और टीम ने जन्मदिन मनाते हुवे जिला संयोजक के संघर्ष में साथ खड़े रहने की बात कहाँ।
To Top