CG :- तेलघानी विकास के लिए अच्छे कदम...प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से तेलघानी विकास बोर्ड गठन करने की मांग की...-

CG :- तेलघानी विकास के लिए अच्छे कदम...प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से तेलघानी विकास बोर्ड गठन करने की मांग की...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@ रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तेलघानी बोर्ड गठन करने की मांग की। श्री साहू ने कहा कि पूर्व में तेल पेराई कर उसे बेचना साहू समाज का परंपरागत व्यवसाय रहा है वर्तमान में समाज के लोग अपने परंपरागत व्यवसाय से कोसों दूर हो गए हैं अगर केंद्र सरकार तेल घाणी बोर्ड का गठन करता है तो समाज के लोग अपने परंपरागत व्यवसाय में वापस लौटेंगे साथ ही साथ आर्थिक रूप से संपन्न भी होंगे।
उन्होंने कहा कि साहू समाज के मांग पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तेल  विकास बोर्ड का गठन कर चुकी है जिसे छत्तीसगढ़ साहू समाज में खुशी व्याप्त है वही भारत सरकार के द्वारा भी तेल घानी बोर्ड का गठन किया जाता है निश्चित ही इसका लाभ देश के बहुसंख्यक साहू समाज के लोगों को मिलेगा।
To Top