CG :- कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व टीम ने किया दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू से सौजन्य मुलाकात...-

CG :- कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व टीम ने किया दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू से सौजन्य मुलाकात...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ धमतरी

 मगरलोड क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ योगेश साहू व उसके टीम ने छत्तीसगढ़ शासन दुग्ध महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू से किया सौजन्य मुलाकात तथा उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दीए धमतरी जिले की राजनीतिक संगठन संबंधित विषयों पर चर्चा किए साथ ही विपिन साहू के आ जाने से धमतरी जिले की राजनीतिक दिशा और दशा में काफी परिवर्तन आया है अब लोग खुलकर अपनी बातें रख पाएंगे तथा दुग्ध डेयरी के संबंध में काम करने वाले मजदूरों व दुग्ध से जुड़े हुए कामगारों को रोजगार मुहैया कराने संबंधित चर्चा किए..
योगेश साहू ने कहा विपिन साहू के दुग्ध महासंघ अध्यक्ष बनने से समाज गौरवान्वित हुआ है और उन्होंने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही धमतरी जिले को एक दमदार नेता मिलने पर जिले वासियों में खुशी की लहर है समाज और जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं समर्थकों को तवज्जो मिलेगा तथा कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी बात खुलकर सामने रख सकेंगे..
विपिन साहू वह नेता है जो प्रदेश के दिग्गज प्रखर वक्ता दहाड़ कर अपनी बात रखने में प्रदेश के शीर्ष नेताओं में गिनती आते हैं 
सौजन्य मुलाकात कार्यक्रम में कुरूद तहसील के मुख्या मालक राम साहू जी धमतरी से गगन साहू लालजी टोडर शिवॉग रोहित साहू मनीष साहू इत्यादि व्यक्ति उपस्थित थे।
To Top