नगाड़ा बजाकर कुंभकरण की नींद में सोई सरकार को किया जगाने का प्रयास
जरही-किसानों की रासायनिक खाद बीज के अभाव के समस्या को लेकर राज्य की सोई हुई कांग्रेस सरकार को जगाने और सरकार के कुशासन व अन्याय एवं प्रदेश की किसानो से की गई वादा खिलाफी को लेकर भारतीय जनता पार्टी मण्डल जरही द्वारा ग्राम दवनकरा के सहकारी सोसायटी दवांकरा मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन "नगाड़ा बजाओ सरकार जगाओ " के नारा को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे नगाडा बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास व एक दिवसीय अनोखा प्रदर्शन की गई।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भाजपा मंडल अध्यक्ष जरही राजकुमार गुप्ता के मुख्य अतिथि में किया गया।राजकुमार गुप्ता व किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष रामाशीष रॉय खाद की किल्लत को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा एवं मंडल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार जानबूझकर किसानों के सामने खाद की कृत्रिम समस्या खड़ी कर रही है। वहीं अब खाद बीज के संकट ने किसानों को परेशानी में डाल रखा है। सोसायटीयों में खाद बीज की संकट है।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सूरज प्रसाद, कैलाश चंद राजवाड़े, किसान मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ता रामाशीष रॉय , वरिष्ठ कार्यकर्त्ता कमला पैकरा , अनिल तिवारी ,मण्डल महामंत्री मुकेश मांझी ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष रामजीतन नाविक , चन्द्रिका यादव ,बालगोविन्द ,नंदू नाविक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।