@ रायपुर
नहर चालू है। फिर भी से किसानों को पानी की किल्लत हो रहा है। जो की नहर निकाशी होने के बावजूद नहर में पानी के बहाव को कम कर दिया गया है। तोलेन्द्र साहू ने बताया कि 28 नंबर गेट का पानी को कम कर दिया है जिससे अभी भी गांव के लोगो का खेतो में पानी गया ही नई है। पानी की कमी के कारण किसान बहुत परेशान है। पानी रहते हुए भी अधिकारी लोग गेट को बंद कर दिया गया है। जिससे गांव के किसान लोग कर्मचारी ,अधिकारी को बोलकर थग गये है।अधिकारी से निवेदन है।कि जल्द से जल्द 28 नंबर गेट को खोलने की अपील किया ।