Balod :- युवाओं ने मुख्यमंत्री से किये रोजगार और बेरोजगारी भत्ता की मांग...

Balod :- युवाओं ने मुख्यमंत्री से किये रोजगार और बेरोजगारी भत्ता की मांग...

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बालोद
मैं हूं बेरोजगार रोजगार दो
 भूपेश सरकार आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आदित्य पिपरेजी के आदेशानुसार मंडल अध्यक्ष पार्थ साहू के नेतृत्व में ग्रामीण मंडल बालोद के द्वारा बालोद के ग्रामीण क्षेत्रों में जन चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो घनश्याम से गुप्त महाविद्यालय से प्रारंभ हुआ छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा युवाओं को जिस तरह से पिछले ढाई वर्षो से ठगा जा रहा है ना तो सरकार रोजगार दे पा रही है और ना ही बेरोजगारों को उनका हक बेरोजगारी भत्ता दे पा रही है इस सरकार ने गंगाजल की कसम खाकर बेरोजगारों को ₹2500 भत्ता देने का वादा किया था जो वह देने में सक्षम नहीं है और ना ही बेरोजगारों को रोजगार देने में सक्षम है और इसी के लिए आज युवा मोर्चा गांव-गांव में पहुंचकर बेरोजगार युवाओं के द्वाराफार्म भरवाया जा रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी एकांत पवार प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य दानवीर साहू जिला भाजयुमो के उपाध्यक्ष संदीप साहू और ग्रामीण मंडल भाजयुमो के महामंत्री संजय जांगड़े उपाध्यक्ष आशीष साहू गुलशन साहू मंडल मंत्री कुलदीप यादव और राहुल साहू रामकृष्ण साहू थनेश साहू, अजय साहू, विजय साहू मुरली साहू आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
To Top