CG :- छ.ग. शासन दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू पर्यटन उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू सहित मुख्यमंत्री को दिए जन्मदिन की बधाई...-

CG :- छ.ग. शासन दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू पर्यटन उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू सहित मुख्यमंत्री को दिए जन्मदिन की बधाई...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के जन्मदिन पर सीएम हाउस में दिनभर कार्यकर्ताओं समर्थकों की भीड़ रही वही उनको बधाई देने निवास पर छ.ग.शासन दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू पर्यटन मंडल उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू तथा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू जन्मदिन के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शुद्ध देवभोग दूध से निर्मित मिठाई मेवा लड्डू तथा रबड़ी भेंट किए साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रबड़ी का भी स्वाद लिया और तारीफ भी किए इस कार्यक्रम में साथ में साधना साहू साहू विद्या देवी साहू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष यामिनी साहू युवा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष योगेश साहू साहू छात्रावास प्रभारी राजू साहू कृष्ण कांत साहू प्रशांत कलिहारी विनू साहू दया नेताम आदि ने मुख्यमंत्री को उनके निवास पर बधाई दीए तथा आने वाले समय में फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार गरीब मजदूर किसान इत्यादि की भला करने वाली सरकार को फिर से आए ऐसे कामना किए।
To Top