CG :- भाजयुमो समोदा मंडल की प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्न शामिल हुए दिग्गज नेतागण... कार्यकर्ता की हौसला अफजाई करने पहुँचे नेतागण...-

CG :- भाजयुमो समोदा मंडल की प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्न शामिल हुए दिग्गज नेतागण... कार्यकर्ता की हौसला अफजाई करने पहुँचे नेतागण...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

 आरंग :-  विकासखंड आरंग के भारतीय जनता युवा मोर्चा समोदा मंडल के अध्यक्ष खुलेश साहू जी के नेतृत्व में नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो का कार्यसमिति की बैठक रखी गई जिसमें सभी शीर्ष के नेतागण शामिल हुए  
कार्यक्रम के शुरुवात सर्वप्रथम जनसंघ के संस्थापक श्याम प्रसाद मुखर्जी,भारत माता एवं अटल बिहारी वाजपेयी ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण की गई ततपश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनन्दन की गया साथ ही आये हुए नेतागण द्वारा जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के आचार-विचार के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया गया। विकास में युवाओ की भुमिका भी प्रकाश डाले , केन्द्र के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रीति-नीति के बारे में बताया केन्द्र की सभी योजनाओं के बारे में बताया जिसे छत्तीसगढ़ सरकार अपनी योजना बनाकर सत्त्ता में वाहवाही लुटा रही है जो केन्द्र सरकर की योजना की देन है।
सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में भाजपा की सरकार की महती भूमिका है , इस बीच केन्द्र सरकार के अनेको योगदानों के बारे में बताया और छत्तीसगढ़ सरकार की विफलताओ को गिनाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की कोई भी योजनाओ का क्रियान्वयन धरातल स्तर पर नही हो रही है , और ना ही कही भी और किसी भी तरह के विकास पर ध्यान दे रहे है
36 तरह के वादे जिसे गंगा जल की कसम खाकर सत्ता में आयी है ,इसमे से किसी भी वादों का पूरा छः ग सरकार ने नही की , 
जिसमे प्रमुख रूप से शराबबंदी का जिससे आज प्रदेश की हजारों परिवार इस शराब के कारण ही मौत के गर्त में जाकर डूब गई है ,
ऐसे अनेको को तरफ के लोभ लुभावने वादे किए जिसमे से किसी भी प्रकार के पूरी नही किये है इस दौरान भाजपा की अनेको नेताओ व वक्ताओ ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जाओं को नया संचार पैदा किया ।
उक्त अवसर में प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय जी अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ , डॉ ममता साहू प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा , प्रदेश मीडिया प्रभारी किरण बघेल , श्रीमती अर्चना शुक्ला मंडल अध्यक्ष तेलीबांधा रायपुर,श्रीमती कपिला सिंह जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, 
अभिनेष कश्यप जिलाध्यक्ष भाजपा रायपुर ग्रामीण , जिला महामंत्री श्याम नारंग , पूर्व विधायक संजय ढिढी  , 
 जिला मंत्री व मंडल प्रभारी किशोर साहू , अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष देवनारायण साहू महामंत्री बन्धु राम साहू ,
जिला मंत्री सुशील जलछत्री , तुषार भार्गव जिला कार्यालय मंत्री , विकास ठाकुर जी, राजेश साहू लखन साहू (मंडल अध्यक्ष भाजपा समोदा मंडल ) खुलेश साहू अध्यक्ष भाजयुमो समोदा मंडल ,
प्रेमलाल साहू ,विक्रांत सोनकर महामंत्री भाजयुमो, अमन बघेल महामंत्री, सोनू साहू सोशल मीडिया संयोजक , गौरव साहू सह सयोंजक सोशल मीडिया भाजपा रायपुर ग्रामीण समोदा मंडल , तोलेंद्र साहू शक्ति केन्द्र संयोजक भाजपा समोदा मंडल रायपुर ग्रामीण ।
To Top