@ अंबिकापुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ के सरगुजा संभाग के संयोजक माननीय कमल कांत साहू ने सरगुजा साहू संघ के जिला अध्यक्ष श्री के के गुप्ता की अनुशंसा एवं समाज के वरिष्ठ लोगों की सहमति से निखिल गुप्ता को सरगुजा साहू संघ युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्री निखिल गुप्ता वर्तमान में केंद्रीय जेल सरगुजा के जेल संदर्शक भी हैं, एवं एनएसयूआई सरगुजा के जिला उपाध्यक्ष के पदीय दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से कर रहे हैं इसके अलावा निक्की कल्ब युवा संगठन के जिला अध्यक्ष भी हैं, यह संगठन समाज सेवा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करता है। श्री निखिल गुप्ता को छत्तीसगढ़ में सबसे कम उम्र में केंद्रीय जेल संदर्शक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व के रूप में कार्य करने का गौरव प्राप्त है। श्री निखिल गुप्ता पेशे से मेक्निकल इंजीनियर होते हुए भी, अपना खुद का रोजगार स्थापित कर कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं। श्री निखिल गुप्ता युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं इनकी नियुक्ति से समाज में काफी हर्ष व्याप्त है, श्री निखिल गुप्ता छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू के काफी करीब माने जाते हैं।
इस मौके पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने साहू समाज का धन्यवाद कर आभार आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं इस जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाने का कार्य करूंगा एवं बड़ों से समाज की रीति नीति एवं अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा जो मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।