Balrampur : रघुनाथनगर अंतर्राज्यीय मार्ग की स्थिति देख रह जाएंगे दंग... जिम्मेदारों नें साध रखी है चुप्पी...

Balrampur : रघुनाथनगर अंतर्राज्यीय मार्ग की स्थिति देख रह जाएंगे दंग... जिम्मेदारों नें साध रखी है चुप्पी...

@रघुनाथनगर//कमल चंद साहू।। 
जिला अंतर्गत रघुनाथनगर अंतर्राज्यीय राज्य मार्ग का स्थिति काफी दयनीय हो गई है। जहां रघुनाथ नगर पुराना बाजार के पास रोड के बाजू में सटाकर 
जहां नदी है वहां पर पुल के पास आधा रोड में गुफा जैसा भारी भरकम  गड्ढा हो गया है जहां गड्ढा पड़ा हुआ है लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान कहां है ? यह एक विचारणीय प्रश्न है।
विडंबना की बात तो यह है कि क्या शासन प्रशासन, अधिकारियों की सुध तभी आती है जब तक मौत ना हो जाए। इस अंतर्राज्यीय राज्य मार्ग से होकर ना जाने कितने बड़े बड़े लोग सफर करते हैं फिर भी इस नेशनल मार्ग का सुध लेने के लिए कोई भी जिम्मेदार नजर दिखाई नहीं दे रहे हैं। क्या जिम्मेदर लोग मौत की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
To Top