@ रायपुर
ग्राम पंचायत देवरतिल्दा के कर्मा माता मंदिर परिसद में गुरु पूजन का कार्यक्रम किया जिसमे गुरु के बारे में बताया गया है गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे ...गुरु के कहे बात और गुरु के बताये रास्ते पर चलना चाइए आज समस्त ग्राम पंचायत के लोग आज अपने गुरु को नमन कर आज गुरु पूजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रमुख रूप से खरोरा से आये अतिथि लोमस देवांगन जी व भुनेश्वर सरधी जी ,तोलेन्द्र साहू(सोसल मिडिया शक्ति केंद्र संयोजक समोदा मंडल) नरेश साहू,लीलाधर साहू,दिलीप साहू,इंद्रजीत वर्मा,कमल धीवर, अजय साहू,किशन साहू,योगेश साहू,गिरिजा शंकर व समस्त लोग उपस्थित थे ।