@सूरजपुर//सत्यम साहू।।
ज्ञात हो कि शराब की बिक्री छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खुलेआम की जा रही है जिसकी प्रशंसा करें या निंदा समझ से परे है बावजूद इसके कि लगातार प्रदेश में इससे नकारात्मक सोच सरकार के प्रति जाहिर है।
आज आजाद सेवा संघ सूरजपुर के कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री उत्तम यादव के नेतृत्व में रामानुजनगर के शराब दुकान को स्थान परिवर्तन के संबंध में आजाद सेवा संघ ने ज्ञापन के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी रामानुजनगर को यह ज्ञात कराएं की रामानुजनगर के शराब दुकान जिस स्थान पर है वहां से 100 मीटर की दूरी पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल है तथा 500 मीटर की दूरी पर शासकीय महाविद्यालय स्थित है यह हैरान कर देने वाली स्थिति है कि जिसकी वजह से शराबी आए दिनों महाविद्यालय तथा स्कूल के इर्द-गिर्द शराब की बोतल फेंक देते हैं तथा वहां की शासकीय संपत्ति को भी नुकसान होती रही है जिसमें शासकीय भवनों में लगी बल्ब हो या दरवाजे तथा खिड़कियां जबकि शराब दुकान की उपस्थिति में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
ज्ञापन के माध्यम से आजाद सेवा संघ ने आग्रह भी किया है कि उस समस्या को देखते हुए शराब दुकान को शीघ्र अति शीघ्र सुव्यवस्थित जगह तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय से कम से कम 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थान परिवर्तन किया जाना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा आजाद सेवा संघ उग्र आंदोलन के बाध्य होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री उत्तम यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह मरकाम, जिला महासचिव रोहित देवांगन, जिला सचिव अभिषेक गुप्ता, मीडिया प्रभारी तारकेश्वर सिंह, पुकार सिंह, शैलेंद्र सिंह प्रमोद,देवांगन मोहित सिंह, लालचंद और दुलार उपस्थित थे।