@ भिलाई
योग से शारीरिक मानसिक योग के माध्यम से दुर्ग जिला भिलाई नगर हाउसिंग बोर्ड की सामाजिक योग शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी हिरवानी पिछले कई वर्षो से योग के क्षेत्र में सेवा दे रही इसी बीच हत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन एवं आयुष मंडल के अधीन योग की पूरी पारदर्शिता एवं वैज्ञानिक दृष्टि के साथ योग का प्रस्तुत कर सके इसलिए योग सटिफिकेशन बोर्ड के योग शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ किया है।
जिसमे प्रतिभागियों को योग की थ्योरी एवं प्रेक्टिकल को जानकारी अतरराष्ट्रीय योग विशेषज्ञों द्वारा हाउसिंग बोर्ड में एक शिविर किये 1 सप्ताह योग।
अंतराषय कुशल एवं आत्मनिर्भर योग शिक्षक बन जाएंगे यह सभी छत्तीसगढ़ योग भारत शिक्षक के हत्तीसगढ़ के राज्य प्रभारी एसोशिएकन के अध्यक्ष शैलेन्द्र विशी पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ के राज्य प्रभारी जयंत भारती व कोषाध्यक्ष भोजेन्द्र साहू के नेतृत्व मे सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है सात दिवसीय शिविर मे उपस्थित राहुल, प्रेमलता, पुजा, पूनम कौर, दिपिका कौर, डुमन देवी, पूनम, और - और कुम्भकार, पी.एल साहु से सभी योग विद्या का लाभ प्राप्त कर रहे है।