बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सरना, रघुनाथ नगर सीमा अंतर्गत जेमती मोड़ के पास रात लगभग 11:30 को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्याम प्रजापति पिता रामवृक्ष प्रजापति मध्य प्रदेश के बैढ़न सिंगरौली से काम के सिलसिले में गए हुए थे और काम करने के पश्चात एक माह बाद 6 अगस्त को अपने गृह ग्राम आ रहे थे।