Balrampur : अंजुमन कमेटी ग्राम सरना द्वारा मुहर्रम के उपलक्ष्य में धूम-धाम से मनाया गया ताजिया...

Balrampur : अंजुमन कमेटी ग्राम सरना द्वारा मुहर्रम के उपलक्ष्य में धूम-धाम से मनाया गया ताजिया...

@सरना//कमल चंद साहू।। 
अंजुमन कमेटी ग्राम सरना के द्वारा आज 20 अगस्त को मुहर्रम के उपलक्ष में ताजिया त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें की इमाम हसन व हुसैन ने अपने प्राणों की शहादत देकर बुराई को खत्म करने के लिए और भलाई के अमन में चैन शांति के लिए प्राणों को सहादत दिए इसी उपलक्ष में आज हर साल की भांति उर्दू महीना मुहर्रम 10 तारीख को मनाया जाता है यह अंग्रेजी महीना का आज 20 अगस्त 2021 है।
To Top