@ बालोद
वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक, युवतियों के लिए हास्पिटालिटि (गेस्टशिप) एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले युवक, युवतियों से 10 अगस्त 2021 शाम 05 बजे तक आवेदन मंगाए गए हैं। आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर ने बताया कि तत्संबंध में आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्तें विभागीय वेबसाईट ट्रायबल डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण आवासीय है। छात्रावास एवं मेस की सुविधा निःशुल्क है तथा प्रशिक्षण प्रदाता संस्था द्वारा जाॅब प्लेसमेंट (नौकरी) भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर इच्छुक पात्र अभ्यर्थी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद में आवेदन समयावधि में जमा कर सकते हैं।