@सरगुजा//अविनाश यादव।।
आजाद सेवा संग छात्र मोर्चा के सरगुजा ज़िला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में विद्यालय प्रभारी पियूष प्रजापति के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक शाला केंद्र की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा ने कहा हमारे सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत ऊंचडीह मैं स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप 10 से 15 मीटर की दूरी में स्थित बिजली का ट्रांसफॉर्मर बच्चों के लिए खतरों का कारण बना हुआ है बीते दिनों भी यहां एक घटना घटित हो चुका है जिसमें एक बैल की मृत्यु हो चुकी है फिर भी इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है साथ ही ग्राम ऊंचडीह और गंगापुर में प्राथमिक शाला केंद्र पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे उन्हें अतिरिक्त कक्ष में बैठाकर शिक्षा दी जा रही है।
इस कोविड-19 को देखते हुए एक ही कक्षा में 50से 60 बच्चों का पढ़ाया जाना संक्रमण के खतरे को बढ़ावा देता है।आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा यह मांग करता है कि 7 दिवस के अंदर इस ट्रांसफार्मर को कहीं और स्थानांतरित किया जाए एवं विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए विद्यालय की मरम्मत की जाए।