@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
अंबिकापुर से लगे ग्राम पंचायत कांति प्रकाश पुर में उद्यान विभाग द्वारा पौधा वितरण किया गया पौधा पाकर गांव वालों द्वारा खुशी जाहिर किया गया अंबिकापुर से लगे जंगल दिन प्रतिदिन लोगों की अवैध कटाई के कारण जंगल उजड़ते जा रही है आज ग्राम पंचायत कांतिप्रकाशपुर मे कटहल अमरुद नींबू जामुन सीताफल इत्यादि पेड़ के पौधे 50 हितग्राहियों को दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच पंचायत सचिव रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला सचिव जोसेफ केरकेट्टा ने वन विभाग को धन्यवाद दीया और आने वाले समय में और भी पौधा प्रदान करने वन विभाग को निवेदन किया।