आज लगेगा 18+ एवं 45+ उम्र समूह के व्यक्तियों को कोवैक्सीन का केवल दूसरा डोज, पांच सेंटर निर्धारित...

आज लगेगा 18+ एवं 45+ उम्र समूह के व्यक्तियों को कोवैक्सीन का केवल दूसरा डोज, पांच सेंटर निर्धारित...

@भिलाई नगर//वेश कुमार देशमुख।।  
आज 17 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोवैक्सीन का केवल द्वितीय डोज लगाया जाएगा! इसके लिए पांच सेंटर निर्धारित किए गए हैं! वार्ड क्रमांक 3 यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड क्रमांक 12 सुपेला नेहरू भवन, वार्ड क्रमांक 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड क्रमांक 29 पीएचसी बापू नगर एवं वार्ड क्रमांक 32 पीएचसी खुर्सीपार में कोवैक्सीन का द्वितीय खुराक का टीकाकरण होगा!
To Top